चांदनी चौक के Best Vegetarian Food पॉइंट

By Editorji News Desk
Published on | Aug 30, 2023

गोल हट्टी के छोले भटूरे फतेहपुरी

चांदनी चौक के फतेहपुरी में है गोल दी हट्टी. 1950 से ये दुकान लोगों को छोले चावल, छोले भटूरे और छोले चावल पालक का स्वाद चखा रहे हैं.

Image Credit: Instagram

नटराज के दही भल्ले

टिक्की खाने का शौकीन हैं तो शताब्दी से मशहूर है चांदनी चौक में नटराज दही भल्ला कॉर्नर. यहां पर आपको टिक्की और दही भल्ले मिलेंगे.

Image Credit: Instagram

दौलत की चाट

चांदनी चौक की दौलत की चाट का स्वाद लाजवाब है, दूध, क्रीम, खोए से बनी इस चाट को बनाने के लिए उस्ताद दूध को कम से कम 3-4 घंटे तक नॉन स्टॉप फेंटते है.

Image Credit: Instagram

जलेबी वाले की रबड़ी-जलेबी

चांदनी चौक का जलेबी कॉर्नर करीब 100 सालों से अपनी रबड़ी और जलेबी के मशहूर है.

Image Credit: Instagram

लोटन के कुल्चे मटर

अगर आप छोले कुलचे के शौकीन हैं तो लोटन कुल्चे वाला नाम से भी चांदनी चौक में मटर कुल्चे का एक ठेला काफी पॉपुलर है.

Image Credit: TwitterRead more