Health Care: गर्मी में मटके का पानी पीने के फायदे

By Editorji News Desk
Published on | May 01, 2024

मटके का पानी पीने के फायदे

गर्मी के मौसम में पानी को ठंडा रखने के लिए मटके का इस्तेमाल किया जाता है. मटके का पानी बॉडी के लिए बेहद फायदेमंद होता है.

बेहतर डाइजेशन

गर्मी में डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं होने लगती हैं. मटके का पानी पीने से डाइजेशन बेहतर होता है, क्योंकि मिट्टी अल्कलाइन होती है.

गला नहीं होगा खराब

मटके का पानी फ्रिज की तरह जरूरत से ज्यादा ठंडा नहीं होता है. इसलिए मटके का पानी पीने से गला खराब नहीं होता है.

हेल्दी बॉडी

मिट्टी में कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटेशियम जैसे मिनरल्स होते हैं. ऐसे में मटके का पानी पीने से ओवर ऑल हेल्थ सही रहती है.

तबियत नहीं होती खराब

मटका मिट्टी से बनाया जाता है, जिसमें कोई केमिकल नहीं होता है. इसलिए मटके का पानी दूषित नहीं होता है. ऐसे में मटके का पानी पीने से तबियत खराब नहीं होती

बॉडी को रखे हाइड्रेटेड

गर्मी के मौसम में बॉडी को हाइड्रेटेड रखना जरूरी है. मटके का पानी पीने से डिहाइड्रेशन की समस्या नहीं होती है.

लू से बचाए

गर्मियों में लू से बचने के लिए मटके का पानी फायदेमंद होता है. इसलिए ज्यादातर घरों में आज भी मटके का पानी पीया जाता है.

मटके को करें साफ

इस बात का ध्यान रखें कि मटके की रोजाना सफाई करनी चाहिए. वरना, मटके में फंगस लग सकती है.