AC Water Reuse: AC और RO से निकलने वाले पानी को ऐसे करें यूज़

By Editorji News Desk
Published on | Apr 20, 2024

गर्मी में AC का इस्तेमाल

गर्मी से बचने के लिए घरों में AC चलाया जाता है और AC पानी निकलता है जिसे अक्सर लोग फेंक देते हैं.

वॉटर प्यूरिफायर

AC के अलावा वॉटर प्यूरिफायर से भी पानी निकलता है. इसे फेंकने के बजाए पानी को बेहतर तरीके से इस्तेमाल में लाया जा सकता है.

पौधों के लिए

AC से निकलने वाला पानी हानिकारक नहीं होता इसलिए इसे आप पौधों में दे सकते हैं.

बर्तन धोना

AC का पानी या वॉटर प्यूरिफायर से निकलने वाले पानी को बर्तन धोने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

घर की सफाई

AC के या वॉटर प्यूरिफायर से निकलने वाले पानी को घर की साफ़-सफाई में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.

गाड़ी धोने के लिए

AC से निकलने वाला पानी गाड़ी, बाइक या स्कूटर धोने के काम आ सकता है.

कपड़े धो सकते हैं

AC से निकलने वाले पानी को कपड़े धोने के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.