Cleaning: ऐसे साफ करें ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी, जानें स्टोर करने का तरीका

By Editorji News Desk
Published on | Apr 15, 2024

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी

कुछ समय बाद ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का काली पड़ने लगती है. ऐसे में आप इन घरेलू नुस्खों से इसे साफ कर सकते हैं.

नींबू आएगा काम

गर्म पानी में 3 चम्मच नमक और 1 नींबू का रस निचोड़ लें. इस पानी में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को भीगने के लिए छोड़ दें.

टोमैटो कैचप

ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को साफ करने के लिए टोमैटो कैचप का इस्तेमाल कर सकते हैं.

एल्युमिनियम फॉयल

एक बाउल में गर्म पानी,एल्युमीनियम फॉइल की बॉल्स और बेकिंग सोडा डालकर इसमें ज्वेलरी को भिगो दें.

सोडियम बायकार्बोनेट

गर्म पानी में 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच सोडियम बायकार्बोनेट मिलाकर, इसमें ज्वलेरी को कुछ देर भीगने के लिए रख दें.

प्लास्टिक का बैग

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को नमी वाली जगह पर स्टोर नहीं करना चाहिए. प्लास्टिक के बैग में ज्वेलरी रखें.

परफ्यूम न छिड़कें

ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पर परफ्यूम न छिड़कें. इसके कारण ज्वेलरी का रंग फेड हो सकता है.

मुलायम कपड़े से पोछें

ज्वेलरी को साफ करने के बाद इसे साफ और मुलायम कपड़े से पोंछना चाहिए.