कुछ समय बाद ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी का काली पड़ने लगती है. ऐसे में आप इन घरेलू नुस्खों से इसे साफ कर सकते हैं.
गर्म पानी में 3 चम्मच नमक और 1 नींबू का रस निचोड़ लें. इस पानी में ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को भीगने के लिए छोड़ दें.
ऑक्सीडाइज्ड ज्वेलरी को साफ करने के लिए टोमैटो कैचप का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एक बाउल में गर्म पानी,एल्युमीनियम फॉइल की बॉल्स और बेकिंग सोडा डालकर इसमें ज्वेलरी को भिगो दें.
गर्म पानी में 1 चम्मच नमक और 1 चम्मच सोडियम बायकार्बोनेट मिलाकर, इसमें ज्वलेरी को कुछ देर भीगने के लिए रख दें.
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी को नमी वाली जगह पर स्टोर नहीं करना चाहिए. प्लास्टिक के बैग में ज्वेलरी रखें.
ऑक्सीडाइज ज्वेलरी पर परफ्यूम न छिड़कें. इसके कारण ज्वेलरी का रंग फेड हो सकता है.
ज्वेलरी को साफ करने के बाद इसे साफ और मुलायम कपड़े से पोंछना चाहिए.