Summer Bride: गर्मियों में दुल्हन करवाए ऐसा मेकअप, विदाई तक टिका रहेगा

By Editorji News Desk
Published on | May 22, 2024

हाइड्रेशन

शादी से पहले अपनी स्किन को अच्छी तरह से हाइड्रेटि़ड रखें. ज्यादा मात्रा में पानी पिएं और हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं.

प्राइमर

मेकअप से पहले एक अच्छी क्वालिटी का प्राइमर इस्तेमाल करें. इससे मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है और स्किन टोन समान रहती है.

लाइटवेट फाउंडेशन

गर्मियों में हल्का और लॉन्ग-लास्टिंग फाउंडेशन लगाएं. ऑयल-फ्री और मैट फिनिश वाले फाउंडेशन सबसे अच्छे रहते हैं.

वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स

आईलाइनर, मस्कारा और आईशैडो के लिए वाटरप्रूफ प्रोडक्ट्स यूज़ करें ताकि पसीने और विदाई पर आंसुओं से मेकअप खराब न हो.

न्यूट्रल शेड्स

आईशैडो के लिए न्यूट्रल और सॉफ्ट शेड्स चुनें. ये शेड्स आपको नैचुरल और एलिगेंट लुक देंगे.

लाइट ब्लश

गर्मियों में पाउडर ब्लश के बजाय क्रीमी या जेल बेस्ड ब्लश का इस्तेमाल करें.

लॉन्ग-लास्टिंग लिपस्टिक

लिपस्टिक लंबे समय तक टिकी रहे, इसलिए लॉन्ग-लास्टिंग और मैट लिपस्टिक लगाएं.

फाइनल टच

मेकअप खत्म करने के बाद एक अच्छी क्वालिटी का सेटिंग स्प्रे लगाएं. इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा और फ्रेश दिखेगा.