Sunburn Problem: सनबर्न होने पर इन चीजों का करें इस्तेमाल

By Editorji News Desk
Published on | Apr 03, 2024

बर्फ

सनबर्न होने पर बर्फ का इस्तेमाल करें. बर्फ लगाने से जलन कम हो सकती है.

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल में कूलिंग इफेक्ट्स होते हैं. सनबर्न को ठीक करने के लिए एलोवेरा जेल काम आ सकता है.

टी बैग्स

सनबर्न से राहत पाने के लिए टी बैग्स लगाने से फायदा हो सकता है.

खीरा

खीरे को कद्दूकस करके सनबर्न वाले एरिया पर लगाने से जलन और खुजली कम हो सकती है.

ओटमील

सनबर्न होने पर ओटमील का इस्तेमाल किया जा सकता है. ओटमील से स्किन मॉइश्चराइज़ रहती है.

शहद

शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं, जो सनबर्न की समस्या के लिए असरदार घरेलू उपाय है.

ठंडा पानी

सनबर्न होने पर ठंडे पानी से नहाने से राहत मिलेगी. आप चाहें, तो केवल सनबर्न वाली जगह पर एक सॉफ्ट कपड़े को पानी में भिगोकर लगा सकते हैं.