Bloating: ब्लोटिंग की समस्या होने पर ये चीजें खाएं, मिलेगी राहत

By Editorji News Desk
Published on | Mar 26, 2024

ब्लोटिंग की समस्या

हाई कार्बोहाइड्रेट फूड्स का सेवन करने के कारण ब्लोटिंग हो सकती है. ब्लोटिंग की समस्या से राहत पाने के लिए ये चीज़ें खाएं.

खीरा

ब्लोटिंग की समस्या को कम करने के लिए खीरा खाएं. खीरा में पानी होता है, जो हाइडेशन में मदद करता है. पानी स्मूद डाइजेशन के लिए जरूरी है.

अजवाइन

अजवाइन में फाइबर की मात्रा अधिक होती है, जिसके सेवन से ब्लोटिंग से राहत मिल सकती है.

सौंफ

सौंफ में पाया जाने वाला वोलेटाइल ऑयल कंपाउड इंटेस्टाइनल गैस को क्लीर करने और बाउल मूवमेंट को स्टिमुलेट करता है, जिससे ब्लोटिंग कम होती है.

अदरक

अदरक से खाने का स्वाद बढ़ता है. साथ ही, यह डाइटरी प्रोटीन को ब्रेकडाउन करने में भी मदद करता है, जिससे डाइजेशन बेहतर होता है और ब्लोटिंग नहीं होती है

पालक

ब्लोटिंग के दौरान पालक खाने से भी फायदा होगा. पालक में पाया जाने वाला मैग्नीशियम फ्लूइड रीटेंशन को कम करता है, जो ब्लोटिंग का कारण बनता है.

ग्रीन टी

ग्रीन टी में पाया जाने वाला नैचुरल कैफीन माइल्ड लैक्सेटिव की तरह काम करता है, जिससे ब्लोटिंग की समस्या से राहत मिल सकती है.

केला

एवोकाडो और केला जैसे पोटैशियम रिच फ्रूट्स खाने से भी ब्लोटिंग कम हो सकती है.