गर्मियों में खीरा खाया जाता है. खीरे का इस्तेमाल स्किन पर भी किया जाता है. खीरा खाने से बॉडी को कई फायदे मिलते हैं.
सुबह खाली पेट खीरा खाने से बॉडी हाइड्रेट रहती है, क्योंकि खीरे में भरपूर मात्रा में पानी होता है.
खीरा में पानी होता है, जिससे कब्ज जैसी समस्याएं कम हो सकती है. इसके अलावा, अपच से भी राहत मिल सकती है.
खीरे में लो कैलोरी होती है और फाइबर पाया जाता है. ऐसे में सुबह खाली पेट खीरा खाने से वजन कम हो सकता है.
खीरा बाउल मूवमेंट्स को प्रमोट करता है. सुबह खाली पेट खीरा खाने से बेहतर डाइजेशन होता है.
खीरे में विटामिन-के और सी, पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैंगनीज होता है, जो हेल्दी बॉडी के लिए जरूरी है.
खीरे में एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं, जो स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकते हैं.
खीरे में विटामिन ए होता है, जो आई हेल्थ के लिए फायदेमंद है. इसलिए आप सुबह खाली पेट खीरा खा सकते हैं.