नींबू और धनिये का सूप एक हेल्दी और टेस्टी सूप है. इसे आप आसानी से घर पर बना सकते हैं. नींबू, हरा धनिया और सब्जियों का स्टॉक तैयार कर इसे बनाया जाता है
सर्दियों में बड़े चाव से पीया जाने वाला सूप है टोमैटो सूप. टमाटर को उबालकर फिर इसे पकाकर तैयार किया जाता है. ये शरीर को अंदर से गर्म रखता है.
सर्दियों से बचने के लिए आप गाजर सूप तैयार कर सकते हैं. इसे गाजर, अदरक, लहसुन और प्याज के साथ बनाया जाता है.
ब्रोकली और पालक सूप के लिए दोनों को काटकर फ्राई करें और पानी डालकर शोरबा तैयार कर लें.
मशरूम सूप सर्दियों के लिए बेस्ट है. इसको तैयार करने में ज्यादा समय भी नहीं लगता है.
ये सबसे पॉपुलर सूप है जो आप अपने पसंद की सब्जियों से तैयार कर सकते हैं. ये शरीर को गर्माहट देता है.