क्या आप बादाम के छिलकों को फेंक देते हैं? अब ऐसा करना छोड़ दें, क्योंकि आप बादाम के छिलकों का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.
डेड स्किन रिमूव करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है. आप बादाम के छिलकों से बॉडी स्क्रब बना सकते हैं.
बादाम के छिलको को गार्डन में या पोटेड प्लांट्स के लिए यूज कर सकते हैं. यह प्लांट्स के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इसमें न्यूट्रियंट्स पाए जाते हैं.
बादाम के छिलके क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम आ सकते हैं. इनसे बर्तन या अन्य चीजे़ साफ की जा सकती हैं.
बादाम के छिलके को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में यूज करके कुछ क्रिएटिव बनाया जा सकता है.
बादाम के छिलकों का यूज कपड़ों को नैचुरल कलर करने के लिए भी किया जा सकता है.
बादाम के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बना लें. आप इस पाउडर से हर्बल चाय बना सकते हैं.