Almond Peel Uses: बादाम के छिलके फेंके नहीं, करें ये काम

By Editorji News Desk
Published on | Feb 01, 2024

बादाम के छिलकों के रियूज

क्या आप बादाम के छिलकों को फेंक देते हैं? अब ऐसा करना छोड़ दें, क्योंकि आप बादाम के छिलकों का कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं.

बॉडी स्क्रब

डेड स्किन रिमूव करने के लिए स्क्रब का इस्तेमाल किया जाता है. आप बादाम के छिलकों से बॉडी स्क्रब बना सकते हैं.

गार्डन में आएंगे काम

बादाम के छिलको को गार्डन में या पोटेड प्लांट्स के लिए यूज कर सकते हैं. यह प्लांट्स के लिए फायदेमंद है, क्योंकि इसमें न्यूट्रियंट्स पाए जाते हैं.

करें क्लीनिंग

बादाम के छिलके क्लीनिंग एजेंट के रूप में काम आ सकते हैं. इनसे बर्तन या अन्य चीजे़ साफ की जा सकती हैं.

आर्ट एंड क्राफ्ट

बादाम के छिलके को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रोजेक्ट्स में यूज करके कुछ क्रिएटिव बनाया जा सकता है.

नैचुरल डाई

बादाम के छिलकों का यूज कपड़ों को नैचुरल कलर करने के लिए भी किया जा सकता है.

हर्बल टी

बादाम के छिलके को सुखाकर इसका पाउडर बना लें. आप इस पाउडर से हर्बल चाय बना सकते हैं.