Navratri 2023: दिल्ली के इन 5 मंदिरों में करें माता के दर्शन

By Editorji News Desk
Published on | Oct 18, 2023

झंडेवालान मंदिर (Jhandewalan Mandir)

दिल्ली में झंडेवालान रोड पर स्थित यह प्राचीन मंदिर मां आदि शाक्ति को समर्पित है. नवरात्र के दौरान इस मंदिर में भक्तों का सैलाब देखने को मिलता है.

Image Credit: Twitter

कालकाजी मंदिर (Kalkaji Mandir)

कालकाजी या कालका मंदिर दिल्ली का प्राचीन मंदिर है, जो मां काली को समर्पित है. भक्त नवरात्रि के दौरान बड़ी संख्या में यहां दर्शन करने के लिए आते हैं.

Image Credit: Twitter

शीतला माता मंदिर (Sheetla Mata Mandir)

शीतला माता मंदिर दिल्ली से सटे गुड़गांव पर स्थित है. यहां नवरात्रि के दौरान भक्त बड़ी संख्या में आते है. इस नवरात्रि आप यहां आकर दर्शन कर सकते है.

Image Credit: Facebook

छतरपुर मंदिर (Chattarpur Mandir)

छतरपुर मंदिर देवी कात्यायनी का एक मुख्य मंदिर है, जो नवरात्रि के दौरान खुलता है, मां के दर्शन के लिए मंदिर में दूर-दूर से भक्त आते हैं.

Image Credit: Twitter

गुफा मंदिर

प्रीत विहार में स्थित गुफा मंदिर माता वैष्णो को समर्पित है. यहां छोटी गुफा में देवी कात्यायनी, मां चिंतपूर्णी और ज्वाला देवी की मूर्तियां स्थापित हैं.

Image Credit: Twitterरावण दहन