Healthy Desserts: गणेश जी के प्रसाद के लिए 6 हेल्दी डेज़र्ट

By Editorji News Desk
Published on | Sep 19, 2023

आटा या ड्राई फ्रूट मोदक

बप्पा के लिए आटे के या ड्राई फ्रूट से बने मोदक बना सकते हैं. ये काफी हेल्दी साबित होंगे.

खजूर और नट्स के लड्डू

खजूर और ड्राई फ्रूट्स के भरपूर लड्डू बना सकते हैं. इसमें चीनी ना मिलाएं बल्कि खजूर से ही मीठा करें.

Image Credit: Instagram

साबुत गेहूं का मालपुआ

मालपुए को मैदा से बनाने की बजाए साबुत गेहूं से बनाएं और शुगर की जगह गुड डालें.

क्विनोआ खीर

क्विनोआ एक प्रोटीन से भरपूर अनाज है जो ग्लूटेन फ्री होता है. खीर में चावल की जगह क्विनोआ डाल सकते हैं.

नारियल और ओट्स की बर्फी

फाइबर से भरपूर टेस्टी बर्फी बनाने के लिए ओट्स और नारियल का इस्तेमाल करें.

शकरकंद हलवा

शकरकंद, दूध और घी से शकरकंद का हलवा बनाएं, जो टेस्टी भी होगा और हेल्दी भी.