इन दिनों राजधानी दिल्ली गैस चेम्बर में तब्दील हो चुकी है यहां का ओवरऑल एयर क़्वालिटी इंडेक्स यानी AQI - 470 दर्ज किया गया है.
दिल्ली से सटे नोएडा और ग्रेनो का हाल भी प्रदूषण के चलते बेहाल है. दोनों ही शहरों को रेड जोन में रखा गया है. यहां सर्वाधिक AQI - 616 रिकॉर्ड किया गया.
गुरुग्राम भी इस बार वायु प्रदूषण के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ रहा है. सोमवार को यहां कई इलाकों में AQI-300 के पार पहुंच गया.
ताज नगरी आगरा भी धुंध की चादर में लिपटी हुई है. सोमवार को सुबह यहां AQI - 173 दर्ज किया गया.
सिस्टम ऑफ़ एयर क़्वालिटी इंडेक्स (SAFAR) के मुताबिक सोमवार को मुंबई का ओवरऑल AQI - 139 रिकॉर्ड किया गया.
दिल्ली से सटे फरीदाबाद का AQI भी बीते 6 दिनों से बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुका है. यहां सोमवार को AQI - 450 के पार पहुंच चुका है.
राजस्थान के श्रीगंगानगर की हवा सबसे ज्यादा प्रदूषित है. यहां का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 412 तक पहुंच चुका है.