मनीष तिवारी की फिल्म रामायण को लेकर नया अपडेट सामने आ रहा है. कहा जा रहा है कि फीस के मामले में यश ने शाहरुख खान को पीछे छोड़ दिया है.
रिपोर्ट के मुताबिक यश 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने के लिए 200 करोड़ रुपए चार्ज कर रहे हैं. मेकर्स से यश ने ये बड़ी डिमांड की है.
खबरों की मानें तो पहले यश इस फिल्म के लिए 150 करोड़ चार्ज करने वाले थे लेकिन अब एक्टर ने इसे बढ़ा कर 200 करोड़ फीस लेने की मांग की है.
अगर यश इतनी फीस ले रहे हैं तो उन्होंने बॉलीवुड के किंग खान को भी पीछे छोड़ दिया है. शाहरुख बॉलीवुड के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं.
शाहरुख खान को लेकर खबर है कि शाहरुख खान ने फिल्म पठान के लिए 120 करोड़ रुपये चार्ज किए थे.
'रामायण' की बात करें तो रणबीर कपूर फिल्म में राम का किरदार निभाएंगे वहीं साई पल्लवी फिल्म में माता सीता का रोल करने वाली है.
फिल्म में रणबीर, साईं और यश के अलावा सनी देओल, लारा दत्ता, रवि दुबे समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे.
कहा जा रहा है कि फिल्म रामायण दो पार्ट में रिलीज होगी. ये फिल्म 2025 के आखिरी या फिर 2026 के शुरुआत में रिलीज होने की उम्मीद है