Sounth Indian Movie: जून 2024 में रिलीज़ होने वाली साउथ फ़िल्में

By Editorji News Desk
Published on | Jun 05, 2024

सत्यभामा

काजल अग्रवाल मैटरनिटी ब्रेक के बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. एक्टर की 'सत्यभामा' 7 जून को रिलीज होने वाली है. ये काजल की काजल

रायन

धनुष की 'रायन' 13 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसे धनुष ही डायरेक्ट करने वाले हैं, जिसमें प्रकाश राज भी लीड रोल में हैं.

डबल आईस्मार्ट

राम पोथिनेनी और संजय दत्त की 'डबल आईस्मार्ट' 2019 की फिल्म 'आईस्मार्ट शंकर' का सीक्वल है. फिल्म की रिलीज़ 14 जून को रिलीज के लिए तैयार है.

थंगलन

चियान विक्रम स्टारर तमिल फिल्म 'थंगलन' जून के पहले हफ्ते में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को पा रंजीत ने निर्देशित किया है.

कल्कि 2898 एडी

नाग अश्विन की निर्देशित और रिबेल स्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज़ होगी, जिसमें दीपिका पादुकोण भी हैं.