काजल अग्रवाल मैटरनिटी ब्रेक के बाद एक बार फिर से इंडस्ट्री में वापसी करने जा रही हैं. एक्टर की 'सत्यभामा' 7 जून को रिलीज होने वाली है. ये काजल की काजल
धनुष की 'रायन' 13 जून को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इसे धनुष ही डायरेक्ट करने वाले हैं, जिसमें प्रकाश राज भी लीड रोल में हैं.
राम पोथिनेनी और संजय दत्त की 'डबल आईस्मार्ट' 2019 की फिल्म 'आईस्मार्ट शंकर' का सीक्वल है. फिल्म की रिलीज़ 14 जून को रिलीज के लिए तैयार है.
चियान विक्रम स्टारर तमिल फिल्म 'थंगलन' जून के पहले हफ्ते में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को पा रंजीत ने निर्देशित किया है.
नाग अश्विन की निर्देशित और रिबेल स्टार प्रभास की मच अवेटेड फिल्म 'कल्कि 2898 एडी' 27 जून को रिलीज़ होगी, जिसमें दीपिका पादुकोण भी हैं.