शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉघलिन, जाकिर हुसैन,वी.सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन के फ्यूजन बैंड 'शक्ति' के एल्बम 'दिस मोमेंट' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.
2009 में जाकिर ने पहला ग्रैमी 'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' के लिए जीता था और दूसरा 2024 में शक्ति बैंड के साथ 'दिस मोमेंट' के लिए जीत लिया है.
2008 में एआर रहमान ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए दो कैटेगरी में उन्हें 2 ग्रैमी पुरस्कार मिला था.
एच. श्रीधर को फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए साउंडट्रैक बनाने के लिए 2008 में कई ग्रैमी पुरस्कार मिला था.
थेटाकुडी हरिहर विनायकराम यानी विक्कू ने 1991 में 'प्लैनेट ड्रम' में अपने उम्दा काम के लिए ग्रैमी जीतने वाले पहले कर्नाटक संगीतकार बन गए.
वीणा वादक पंडित विश्व मोहन ने एल्बम 'ए मीटिंग बाय द रिवर' ने 1993 में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी जीता.वे पंडित रविशंकर के शिष्य है.
संगीतकार रिकी ने 2 बार ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया. 2015 में 'विंड्स ऑफ संसार' एल्बम के लिए और 2022 में 'डिवाइन टाइड्स'एल्बम के लिए.
तन्वी ने फिल्म'स्लमडॉग मिलियनेयर'के गाने 'जय हो' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता. तन्वी ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
वासवानी ने'आई एम मलाला' के ऑडियोबुक लेबल के लिए ग्रैमी जीतकर इतिहास रच दिया.
मुंबई के विश्व प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा कंडक्टर जुबिन मेहता के नाम 5 ग्रैमी अवॉर्ड हैं. उन्होंने पहला ग्रैमी 1981 में जीता था.
प्रसिद्ध सितारवादक और संगीतकार पंडित रविशंकर का नाम ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए 10 बार नॉमिनी में शामिल रहा और उन्होंने 4 ग्रैमी जीते.