भारत में अब तक इन दिग्गजों को मिला है ग्रैमी अवॉर्ड

By Editorji News Desk
Published on | Feb 05, 2024

शंकर महादेवन

शंकर महादेवन, जॉन मैकलॉघलिन, जाकिर हुसैन,वी.सेल्वागणेश और गणेश राजगोपालन के फ्यूजन बैंड 'शक्ति' के एल्बम 'दिस मोमेंट' के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता है.

Image Credit: Instagram

जाकिर हुसैन

2009 में जाकिर ने पहला ग्रैमी 'ग्लोबल ड्रम प्रोजेक्ट' के लिए जीता था और दूसरा 2024 में शक्ति बैंड के साथ 'दिस मोमेंट' के लिए जीत लिया है.

Image Credit: Instagram

AR रहमान

2008 में एआर रहमान ने फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए दो कैटेगरी में उन्हें 2 ग्रैमी पुरस्कार मिला था.

Image Credit: Instagram

H श्रीधर

एच. श्रीधर को फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के लिए साउंडट्रैक बनाने के लिए 2008 में कई ग्रैमी पुरस्कार मिला था.

Image Credit: Instagram

TH विनायकराम

थेटाकुडी हरिहर विनायकराम यानी विक्कू ने 1991 में 'प्लैनेट ड्रम' में अपने उम्दा काम के लिए ग्रैमी जीतने वाले पहले कर्नाटक संगीतकार बन गए.

Image Credit: Instagram

​पंडित विश्व मोहन भट्ट

वीणा वादक ​पंडित विश्व मोहन ने एल्बम 'ए मीटिंग बाय द रिवर' ने 1993 में बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम के लिए ग्रैमी जीता.वे पंडित रविशंकर के शिष्य है.

Image Credit: Instagram

​रिकी केज

संगीतकार रिकी ने 2 बार ग्रैमी अवॉर्ड अपने नाम किया. 2015 में 'विंड्स ऑफ संसार' एल्बम के लिए और 2022 में 'डिवाइन टाइड्स'एल्बम के लिए.

Image Credit: Instagram

तन्वी शाह

तन्वी ने फिल्म'स्लमडॉग मिलियनेयर'के गाने 'जय हो' के लिए ग्रैमी पुरस्कार जीता. तन्वी ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.

Image Credit: Instagram

नीला वासवानी

वासवानी ने'आई एम मलाला' के ऑडियोबुक लेबल के लिए ग्रैमी जीतकर इतिहास रच दिया.

Image Credit: Instagram

जुबिन मेहता

मुंबई के विश्व प्रसिद्ध ऑर्केस्ट्रा कंडक्टर जुबिन मेहता के नाम 5 ग्रैमी अवॉर्ड हैं. उन्होंने पहला ग्रैमी 1981 में जीता था.

Image Credit: Instagram

पंडित रविशंकर

प्रसिद्ध सितारवादक और संगीतकार पंडित रविशंकर का नाम ग्रैमी अवॉर्ड्स के लिए 10 बार नॉमिनी में शामिल रहा और उन्होंने 4 ग्रैमी जीते.

Image Credit: Instagram