हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में सैम ने कहा कि वह पूनम को ऐसा करते देख बेहद खुश हैं.
पूनम की मौत पर रिएक्शन देते हुए सैम ने कहा - मुझे खुशी है कि उसने ऐसा किया. वह जिंदा है. मेरे लिए यही काफी है. अलहम्दुलिल्लाह.'
सैम का कहना है बड़ी बात यह कि कोई व्यक्ति पॉपुलर्टी की परवाह किया बिना किसी मुद्दे पर जागरूकता फैलाता है तो हमें हमें उसका सम्मान करना चाहिए.
सैम ने कहा कि पूनम पांडे संतुष्ट हैं. वह सबसे बहादुर भारतीय महिला हैं. अब से कई साल बाद, उसका जश्न मनाया जाएगा.
सैम बॉम्बे ने इस दौरान खुलासा किया कि वह और पूनम अलग जरूर हो गए हैं लेकिन उनका अभी तक तलाक नहीं हुआ है.