अनुपमा अपनी दिलचस्प कहानी से हर किसी का दिल जीत रहा है.हर वीक की तरह यह सीरियल टॉप 1 पॉजिशन में अपनी जगह बनाए हुए है.
दूसरे नंबर पर भाविका शर्मा और शक्ति अरोड़ा का शो गुम है किसी के प्यार में है. सीरियल को इस वीक 2.0 रेटिंग मिली है.
समृद्धि शुक्ला, गर्विता साधवानी और रोहित पुरोहित का ये शो अपनी दिलचस्प कहानी से लोगों का दिल जीत रहा है. ये शो इस हफ्ते तीसरे नंबर पर रहा.
इस हफ्ते सीरियल की रेटिंग में गिरावट आई है. ये शो चौथे नंबर पर आ गया है. इस सीरियल को 1.9 रेटिंग मिली है.
ये शो लगातार टॉप पांच में बना हुआ है और इस हफ्ते भी ऐसा ही हुआ है. इस सीरियल को 5वें नंबर की पोजिशन के साथ 1.6 रेटिंग मिली है.
इस सीरियल ने टीआरपी की लिस्ट में लंबी छलांग लगाई है. ये शो 10वें नंबर से इस हफ्ते सीधा छठी पोजिशन पर आ गया है.
इस शो की TRP में भी बदलाव आया है. ये शो पिछले हफ्ते छठे नंबर पर था इस हफ्ते ये एक रैंक नीचे खिसक कर 7वीं पोजिशन पर आ गया है
टीआरपी की लिस्ट में 8वां नंबर सीरियल कुमकुम भाग्य को दिया है जो टीवी की दुनिया पर सालों से राज कर रहा है.
शो की कहानी फैंस को धीरे-धीरे पसंद आ रही है. ये शो इस हफ्ते 9वीं पोजिशन के साथ 1.3 रेटिंग पर आया है. पिछले हफ्ते ये शो 8वें नंबर पर था.
इस हफ्ते शो 10वीं पोजिशन पर शो भाग्य लक्ष्मी रहा. इस सीरियल की रेटिंग भी 1.3 रही.