कब रिलीज होगा 'पंचायत' का चौथा सीजन, क्या होगी सीरीज की कहानी?

By Editorji News Desk
Published on | May 29, 2024

'पंचायत 3'

28 मई को 'पंचायत 3'प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई सीरीज को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. पिछले दोनों सीजन की तरह ये सीजन भी लोगों को पसंद आ रहा है.

अगले सीजन का इंतजार

तीसरा सीजन देखने के बाद लोगों में इसके चौथे सीजन को लेकर एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है. अब चर्चा शुरू हो गई है कि इसका अगला सीजन कब आएगा.

Image Credit: Instagram

'पंचायत 4' की रिलीज डेट

'पंचायत 3' के प्रमोशन के दौरान एक्टर चंदन रॉय ने कहा कि 'पंचायत 4' का प्लॉट पूरी तरह से तैयार है बस शूटिंग होना बाकी है.

Image Credit: Instagram

जल्द ही दस्तक देगा शो

पहले, दूसरे और तीसरे सीजन में 2-2 सालों का गैप रहा है लेकिन उम्मीद है कि 'पंचायत 4' अगले साल यानी 2025 में रिलीज किया जा सकता है.

Image Credit: Instagram

'पंचायत 4' की रिलीज डेट क्या है?

हालांकि कई रिपोर्ट्स में 'पंचायत 4' की रिलीज डेट 2026 की शुरुआत में भी बताई जा रही है. हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है.

Image Credit: Instagram

सितारों ने किया बेहतरीन काम

तीसरे सीजन में जितेंद्र, सांविका, नीना जैसे सितारों ने बेहतरीन काम किया. पिछले तीनो सीजन में फुलेरा गांव में प्रधान बनने की मारामारी देखने को मिली.

Image Credit: Instagram

अगला सीजन होगा मजेदार

कहा जा रहा है कि 'पंचायत 4' में प्रधान का चुनाव दिखाया जाएगा जिसमें मंजू देवी और क्रांति देवी के बीच टक्कर होगी. आने वाला सीजन और भी मजेदार होगा.

Image Credit: Instagram