नंबर वन पोजीशन पर अभी भी 'अनूपमा' बना हुआ है. शो में पाखी का मिसिंग स्लॉट काफी पसंद किया जा रहा है.
दुसरे नंबर पर है 'गुम है किसी के प्यार में' शो में दिखाए गए लीप को काफी पसंद किया गया है. नए किरदारों और नई कहानी से काफी कुछ उम्मीद की जा रही है.
कुंडली भाग्य ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. यह शो भी और शो को लंबे समय से टक्कर देता आ रहा है.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' चौथे नंबर पर है. प्यार और दोस्ती के भंवर में फंसे अभिमन्यु और अक्षरा के बीच ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.
15 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा यह शो इस बार पांचवें नंबर पर हैं.