TRP चार्ट लिस्ट में मिली इन शोज को जगह

By Editorji News Desk
Published on | Sep 14, 2023

अनुपमा

नंबर वन पोजीशन पर अभी भी 'अनूपमा' बना हुआ है. शो में पाखी का मिसिंग स्लॉट काफी पसंद किया जा रहा है.

Image Credit: IMDB

गुम है किसी के प्यार में

दुसरे नंबर पर है 'गुम है किसी के प्यार में' शो में दिखाए गए लीप को काफी पसंद किया गया है. नए किरदारों और नई कहानी से काफी कुछ उम्मीद की जा रही है.

Image Credit: IMDB

कुंडली भाग्य

कुंडली भाग्य ने तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है. यह शो भी और शो को लंबे समय से टक्कर देता आ रहा है.

Image Credit: INSTAGRAM

ये रिश्ता क्या कहलाता है

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' चौथे नंबर पर है. प्यार और दोस्ती के भंवर में फंसे अभिमन्यु और अक्षरा के बीच ट्विस्ट देखने को मिल रहा है.

Image Credit: IMDB

तारक मेहता का उलटा चश्मा

15 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा यह शो इस बार पांचवें नंबर पर हैं.

Image Credit: IMDBRead More