Happy Birthday Ayushmann Khurrana:ये हैं एक्टर के बेस्ट गाने

By Editorji News Desk
Published on | Sep 14, 2023

आवाज का चला जादू

आयुष्मान खुराना अपने अभिनय के साथ-साथ गायिकी के लिए भी जाने जाते हैं. उन्होंने कई शानदार गाने अपनी आवाज से सजाए हैं. आइये उन पर एक नजर डालते हैं.

Image Credit: ayushmannk

'पानी दा रंग…'

आयुष्मान की बॉलीवुड डेब्यू 'विक्की डोनर' के इस गाने से बतौर सिंगर उनको पहचान मिली. इस गाने को उन्होंने लिखा जबकि कंपोज रोचक कोहली ने किया था.

Image Credit: ayushmannk

'नज्म-नज्म सा'

'बरेली की बर्फी' में भी आयुष्मान ने न सिर्फ एक्टिंग की बल्कि इसके गाने 'नज्म-नज्म सा' को अपनी आवाज से सजाया. इसे आर्को प्रावो मुखर्जी ने लिखा है.

Image Credit: ayushmannk

'मिट्टी दी खुशबू'

आयुष्मान और हुमा कुरेशी पर फिल्माए इस गाने को आयुष्मान ने आवाज दी है. इस गाने को काफी पसंद किया गया था. एक्टर ने कहा था- गाने में मेरी कहानी है.

Image Credit: ayushmannk

'साडी गली आजा'

नौटंकी साला के इस गाने को आयुष्मान और नीति मोहन ने अपनी आवाज से सजाया है. इस रोमांटिक गाने को आर्को प्रावो मुखर्जी ने कंपोज किया है.

Image Credit: ayushmannk

'मेरे लिए तुम काफी हो'

'शुभ मंगल ज़्यादा सावधान' के इस गाने को गाया है. ये फिल्म समलैंगिक संबंधों पर बनी है और ये खूबसूरत गाना, फिल्म की थीम को बेहतरीन तरीके से दिखाता है.

Image Credit: Imdb