समर्थ ने एक बार अभिषेक को इस कदर पोक किया कि उन्होंने समर्थ को थप्पड़ मार दिया था, इसके बाद अभिषेक शो से बाहर हो गए थे, लेकिन फिर वापस लाया गया.
शो में एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे के पीरियड्स मिस होने के बाद प्रेग्नेंसी की खबरे थी जब टेस्ट कराया तो वो नेगेटिव आया. लेकिन इस खबर को लेकर बाहर चर्चा हुई
फैमिली वीक के बाद विक्की की मां ने अंकिता पर नाराजगी जताई और कई निगेटिव बाकते कहीं. जिसके बाद अंकिता की सास ट्रोल भी हो गई थीं.
शो में अंकिता और विक्की के बीच काफी बार अनबन भी हुई.दोनों के बीच इस कदर झगड़ा हुआ कि हुए कि अंकिता ने अलग होने तक की बात कह दी.
शो के आखिर में पहुंचते हुए उनकी एक्स गर्लफ्रेंड आयशा खान की घर में एंट्री हो गई और मुनव्वर के होश उड़ गए. आयशा ने घर में आकर मुनव्वर पर कई आरोप लगाए.
ईशा की अभिषेक से जब करीबी थी तभी ईशा के ब्वॉयफ्रेंड की एंट्री हुई.तो ईशा ने उन्हें अपना बॉयफ्रेंड बताने से ही इंकार कर दिया था. बाद में स्वीकार किया.