Bigg Boss 17 Finale - किस के हाथ आएगी चमचमाती ट्रॉफी

By Editorji News Desk
Published on | Jan 28, 2024

फाइनलिस्ट

अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, मन्नारा चोपड़ा और अरुण महाशेट्टी फाइनलिस्ट बन गए हैं.

Image Credit: Instagram

अनुराग का खुलासा

लेकिन इस बीच शो के एक्स कंटेस्टेंट अनुराग डोभाल ने विनर को लेकर खुलासा किया है.

Image Credit: Instagram

अनुराग का दावा

शो के बाहर आने के बाद भी उन्होंने कई खुलासे किए हैं. वहीं, अब फिनाले से ठीक पहले यूट्यूबर ने एक और दावा किया है.

Image Credit: Instagram

तय है विनर

अनुराग ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा है कि 'बिग बॉस 17' का विजेता पहले से ही तय है.

Image Credit: Instagram

अभिषेक को होना चाहिए विनर

उन्होंने कहा कि जो क्रिएटिव चाहेंगे वे विजेता बनेंगे. लेकिन मेरे हिसाब से अभिषेक को एक योग्य विजेता होना चाहिए.

Image Credit: Instagram

अंकिता या मुनव्वर

अगर ये लोग फिक्स्ड रूप से किसी एक को जिताएंगे तो वह अंकिता और मुनव्वर होंगे अनुराग ने कहा था कि ईशा भी विनर बन सकती थीं.

Image Credit: Instagram