इस हफ्ते 'गुम है किसी के प्यार में' टॉप पर है, यानी इस शो ने इस बार नंबर वन पोजीशन हासिल की है.
वहीं इस बार फैंस हैरान है की नंबर वन शो 'अनुपमा' दूसरे नंबर पर आ पहुंचा है और यह ऐसा तीन साल में पहली बार हुआ है.
इस बार लंबे समय के बाद तीसरे नंबर पर 'तेरी मेरी डोरियां' है. शो में रूमी के रूप में हर्ष राजपूत की एंट्री ने एक नया ट्रैक जोड़ दिया है.
चौथी पोजिशन पर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' बना हुआ है, अक्षरा और अभिमन्यु की कोर्ट मैरिज की मौजूदा कहानी दर्शकों को पसंद आ रही है.
पांचवें नंबर पर 'पंड्या स्टोर' ने कब्जा कर लिया है. क्योंकि शो जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है.
छठे नंबर पर इस बार 'कुंडली भाग्य' है. शो में इस समय निधि,प्रीता और सृष्टि की हत्या की साजिश रच रही है.
वहीं इस बार सातवें स्लॉट में 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ने अपनी जगह बनाई है
आठवें नंबर पर इस बार 'इमली' है. शो में इमली और अगस्त्य के बीच चल रहे कॉन्ट्रैक्ट मैरिज ट्रैक को दर्शकों खूब पसंद कर रहे है.
नौवें नंबर पर में 'बातें कुछ अनकही सी' चल रहा है, हालांकि शो को शुरू हुए सिर्फ दो महीने हुए लेकिन यह दर्शकों के दिल में जगह बना रहा है.
'शिव शक्ति- तप तांडव त्याग' दसवें स्थान पर आ गया है.