'ससुराल सिमर का' जैसे सीरियल में नजर आ चुके शोएब हाल ही में पापा बने हैं. अब वो इस डांस रियलिटी शो में अपने डांस का दम दिखाते नजर आएगें.
'नागिन 6', 'कसौटी जिंदगी की' जैसे टीवी सीरियल्स में नेगेटिव किरदार निभा चुकी उर्वशी ढोलकिया इस बार 'झलक दिखला जा 11' में अपने डांस का जलवा दिखाएंगी.
'बिग बॉस 16' के विनर शिव ठाकरे 'खतरों के खिलाड़ी 13' में लोगों का दिल जीतने के बाद अब 'झलक दिखला जा' में अपने डांस का हुनर दिखाते नजर आएंगे.
'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाने वाली अंजलि आनंद अपने डांस स्किल से लोगों को इम्प्रेस करती नजर आएंगी.
स्पोर्ट्स स्टार संगीता फोगाट डांस शो के साथ अपने रियलिटी शो की शुरुआत करेंगी. संगीता फेमस पहलवान गीता और बबीता फोगाट की छोटी बहन हैं.
आमिर लंबे समय से इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं वेब सीरीज 'द ट्रायल' में नजर आ चुके आमिर अब झलक दिखला जा 11 का हिस्सा बनने के लिए तैयार हैं.
एक्ट्रेस और काजोल की बहन तनीषा रियलिटी शो 'बिग बॉस 7' में रनर-अप रही थीं. अब वो डांस रिएलिटी शो का हिस्सा बन लोगों का दिल जीतेंगी.
मनोज बाजपेयी स्टारर फिल्म 'बंदा' में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस अद्रिजा 'झलक दिखला जा' में बतौर कंटेस्टेंट अपनी डांसिंग स्किल्स दिखाती नजर आने वाली हैं.
अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाले कॉमेडियन राजीव ठाकुर अब इस डांस रियलिटी शो में अपने डांस का जलवा दिखाकर लोगों का दिल जीतेंगे.
शो 'पुष्पा इम्पॉसिबल' में पुष्पा बनकर घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली करुणा अब डांस शो में अपने डांस का जादू बिखेरती नजर आएंगी.