मशहूर एक्टर जितेंद्र कुमार आईआईटी खड़गपुर से बीटेक कर चुके हैं. वह एक सिविल इंजीनियर हैं. उन्होंने जॉब का नहीं बॉलीवुड एक्टर करा रास्ता चुना.
ओटीटी के सुपरस्टार कहे जाने वाले जितेंद्र कुमार बचपन में अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की मिमिक्री करते थे. उन्होंने रामलीला में भी एक्टिंग की है.
जितेंद्र कुमार ने दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया था.
आईआईटी खड़गपुर से पासआउट होने के बाद जितेंद्र करीब 3 महीनों तक बेरोजगार रहे थे. फिर उन्हें बेंगलुरु में एक जापानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिली.
जितेंद्र नौकरी कर रहे थे. तभी उन्हें टीवीएफ के प्रोजेक्ट मुन्ना जज्बाती सीरीज के लिए बुलाया और उसके रिलीज होते ही जीतू भैया हिट हो गए.