Panchayat 3: कौन हैं 'पंचायत 3' के जितेन्द्र कुमार उर्फ जीतू भैया

By Editorji News Desk
Published on | Jun 05, 2024

आईआईटी खड़गपुर से बॉलीवुड तक

मशहूर एक्टर जितेंद्र कुमार आईआईटी खड़गपुर से बीटेक कर चुके हैं. वह एक सिविल इंजीनियर हैं. उन्होंने जॉब का नहीं बॉलीवुड एक्टर करा रास्ता चुना.

होमटाउन खैरथल में करते थे मिमिक्री

ओटीटी के सुपरस्टार कहे जाने वाले जितेंद्र कुमार बचपन में अमिताभ बच्चन और नाना पाटेकर की मिमिक्री करते थे. उन्होंने रामलीला में भी एक्टिंग की है.

जेईई क्लियर कर बने इंजिनियर

जितेंद्र कुमार ने दुनिया की दूसरी सबसे कठिन परीक्षा जेईई मेन और जेईई एडवांस्ड परीक्षा पास कर आईआईटी खड़गपुर में एडमिशन लिया था.

3 महीनों तक थे बेरोजगार

आईआईटी खड़गपुर से पासआउट होने के बाद जितेंद्र करीब 3 महीनों तक बेरोजगार रहे थे. फिर उन्हें बेंगलुरु में एक जापानी कंस्ट्रक्शन कंपनी में नौकरी मिली.

टीवीएफ से मिले ऑफर ने बदली जिंदगी

जितेंद्र नौकरी कर रहे थे. तभी उन्हें टीवीएफ के प्रोजेक्ट मुन्ना जज्बाती सीरीज के लिए बुलाया और उसके रिलीज होते ही जीतू भैया हिट हो गए.