तापसी पन्नू के बारे में कुछ अनसुनी बातें

By Editorji News Desk
Published on | Aug 01, 2023

तापसी पन्नू पढ़ाई में अव्वल

तापसी पन्नू को स्कूल जाना बेहद पसंद है तापसी ने 12 वीं में 90% लाने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और MBA करने के लिए CAT में 88% लाई थीं.

Image Credit: Instagram

निक नेम मैगी

तापसी के निक के बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं कि उनका निक नेम मैगी है. घर वाले उनको घुंघराले बाल की वजह से मैगी कहते थे.

Image Credit: Instagram

मिस इंडिया में लिया हिस्सा

साल 2008 में तापसी ने फेमिना मिस इंडिया में भी हिस्सा लिया था, जिसके बाद एक्ट्रेस ने मॉडलिंग शुरु कर दी. वह भरतनाट्यम और कथक की ट्रेंड डांसर भी है.

Image Credit: Instagram

तापसी का बिजनेस

तापसी पन्नू एक बेहतरीन एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर ही नहीं एक अच्छी बिजनेसमैन भी है. वह अपनी बहन शगुन के साथ द वेडिंग फैक्ट्री नाम से इवेंट प्लानिंग कंपनी चल

Image Credit: Instagram

तापसी ने की थी नौकरी

तापसी पन्नू एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई करने वाली तापसी IT-कंपनी में नौकरी करती थीं.

Image Credit: Instagram