फिर तलाक लेने जा रहे राहुल महाजन

By Editorji News Desk
Published on | Jul 31, 2023

तीसरे बार तलाक लेंगे राहुल महाजन

राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी और कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या इलीना से जल्द तलाक लेने वाले हैं. बीते साल तलाक की अर्जी राहुल ने दी थी.

Image Credit: Instagram

शुरुआत से ही थे मतभेद

ईटाइम्स से राहुल के करीबी ने कहा कि शुरुआत से ही दोनों के बीच मतभेद थे. अब दोनों के बीच तलाक की प्रोसीडिंग चल रही है.

Image Credit: Instagram

डिंपी गांगुली से हुए थे अलग

राहुल महाजन ने 2006 में श्वेता से शादी की थी. फिर 2010 में डिंपी गांगुली से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी में काफी अनबन रही और 2015 में अलग हो गए.

Image Credit: Instagram

नहीं दिया कोई रिएक्शन

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना चाहते हैं. राहुल का तलाक के बारे में कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.

Image Credit: Instagram

कौन है राहुल महाजन?

राहुल महाजन पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन के बेटे और सांसद पूनम महाजन के भाई हैं. राहुल पायलट भी रह चुके हैं.

Image Credit: Instagram