राहुल महाजन अपनी तीसरी पत्नी और कजाकिस्तान की मॉडल नताल्या इलीना से जल्द तलाक लेने वाले हैं. बीते साल तलाक की अर्जी राहुल ने दी थी.
ईटाइम्स से राहुल के करीबी ने कहा कि शुरुआत से ही दोनों के बीच मतभेद थे. अब दोनों के बीच तलाक की प्रोसीडिंग चल रही है.
राहुल महाजन ने 2006 में श्वेता से शादी की थी. फिर 2010 में डिंपी गांगुली से शादी की थी. लेकिन दोनों की शादी में काफी अनबन रही और 2015 में अलग हो गए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल अपनी पर्सनल लाइफ को निजी रखना चाहते हैं. राहुल का तलाक के बारे में कोई भी रिएक्शन सामने नहीं आया है.
राहुल महाजन पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय प्रमोद महाजन के बेटे और सांसद पूनम महाजन के भाई हैं. राहुल पायलट भी रह चुके हैं.