'जवान' ने रिलीज के पहले ही दिन दुनियाभर में 129.6 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो कि हिंदी सिनेमा के इतिहास में पहली बार हुआ था.
फिल्म ने चौथे दिन नेट 81 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये अमाउंट भी बॉक्स ऑफिस के इतिहास में सिंगल डे के हिसाब से हाइएस्ट रहा है.
शाहरुख की फिल्म ने पहले शनिवार को 67 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर इतिहास रच दिया. और पहले शनिवार को इतना कलेक्शन करने वाली पहली हिंदी फिल्म बन गई
जवान ने पहले संडे को भी हिंदी सेक्टर में 72 करोड़ का कलेक्शन किया, जो कि बॉक्स ऑफिस के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ.
वर्ल्डवाइड कलेक्शन के मामले में भी ये पहले 3 दिनों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने दुनियाभर से 384 करोड़ से ज्यादा की कमाई की
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' चार दिन में ही वर्ल्डवाइड 500 करोड़ कमाकर सबसे तेज कमाई करने वाली फिल्म बन गई है.
रिपोर्ट की मानें तो किंग खान की फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 316.56 करोड़ का कलेक्शन किया.
'जवान' देश ही नहीं विदेश में भी पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी. इसने यूएस बॉक्स ऑफिस पर हिंदी में 1.3 मिलियन डॉलर से ओपनिंग की थी.
'जवान' महज 3 दिन में ही 300 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई, और सबसे तेजी से इतनी कमाई करने वाली फिल्म बन गई. जबकि दूसरी फिल्मों को हफ्ते लग जाते हैं.
शाहरुख खान की 'जवान' ने एडवांस बुकिंग में 44 करोड़ की कमाई की थी, जो कि अपने आप में एक बड़ा रिकॉर्ड रहा.