शफक ने कहा -लोग ऐसा क्यों कह रहे हैं जबकि हमारा ब्रेकअप नहीं हुआ है.
एक्ट्रेस ने काह - लव मैरिज को लेकर दो परिवार में मतभेद हो जाते हैं है.बाकी सब थी है. मैं अभी जीशान को डेट कर रही हूं.
शफक का कहना है कि इस साल शादी होगी इसका पात नहीं लेकिन गलतफहमियों के कारण शादी पोस्टपोन हो गई है.
शफक कहना है कि ऐसा बिल्कुल नहीं है. मेरे भाई की गिरफ्तारी मे मेरे बॉयफ्रेंड की फैमिली ने बहुत सपोर्ट किया था.
शफक ने कहा मैं कभी उस इंसान का साथ नहीं छोडूंगी जो बुरे वक़्त में मेरे साथ खड़ा रहा.