साउथ के सुपरस्टार प्रभास को भला कौन नहीं जनता है लेकिन प्रभास का असल नाम सबको हैरान कर देगा। उनका असल नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है.
अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के जानी जाती शिल्पा शेट्टी का असल नाम अश्वनी शेट्टी है.
'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली महिमा चौधरी का असली नाम महिमा नहीं बल्कि रितु चौधरी है, उन्हें यह नाम बदलने की सलाह फिल्म निर्माता सुभास घई ने दी
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली तो उनका नाम आलिया आडवाणी था. बाद में उन्होंने सलमान खान की सलाह पर नाम बदल लिया.
हाल ही में रावण की भूमिका में सैफ अली खान नजर आए थे, लेकिन बता दें, उनका असली नाम साजिद अली खान पटौदी है.