क्या आप जानते हैं इन बॉलीवुड सितारों के असली नाम?

By Editorji News Desk
Published on | Jul 31, 2023

उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू

साउथ के सुपरस्टार प्रभास को भला कौन नहीं जनता है लेकिन प्रभास का असल नाम सबको हैरान कर देगा। उनका असल नाम उप्पलपति वेंकट सूर्यनारायण प्रभास राजू है.

Image Credit: Instagram

अश्वनी शेट्टी

अपनी एक्टिंग के अलावा अपनी फिटनेस के जानी जाती शिल्पा शेट्टी का असल नाम अश्वनी शेट्टी है.

Image Credit: Instagram

रितु चौधरी

'परदेस' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली महिमा चौधरी का असली नाम महिमा नहीं बल्कि रितु चौधरी है, उन्हें यह नाम बदलने की सलाह फिल्म निर्माता सुभास घई ने दी

Image Credit: Instagram

आलिया आडवाणी

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने जब बॉलीवुड में एंट्री ली तो उनका नाम आलिया आडवाणी था. बाद में उन्होंने सलमान खान की सलाह पर नाम बदल लिया.

Image Credit: Instagram

साजिद अली खान पटौदी

हाल ही में रावण की भूमिका में सैफ अली खान नजर आए थे, लेकिन बता दें, उनका असली नाम साजिद अली खान पटौदी है.

Image Credit: Instagram