इस बार लोक सभा चुनाव में बॉलीवुड , साउथ और भोजपुरी सिनेमा से कुल 15 सेलेब्स किस्मत आजमाने उतरे थे. इनमें से 11 सेलिब्रिटी ने जीत दर्ज की है.
BJP के टिकट पर हेमा मालिनी ने यूपी की मथुरा सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की है. उनको 5 लाख 10 हजार 64 वोट मिले है.
हेमा मालिनी ने कांग्रेस के मुकेश धनगर को 293407 वोटों से हराया है. यह उनका तीसरा कार्यकाल है.
हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक शुरुआत की. कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया.
रवि किशन यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे उन्हें 585834 वोट मिले. रवि ने SP की काजल निषाद को 13526 वोटों से हराया.
मनोज तिवारी नार्थ ईस्ट दिल्ली से तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे उन्हें 824451 वोट मिले.
TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है.आसनसोल सीट से उन्होंने BJP के सुरेंद्रजीत सिंह को 59564 वोटों से हराया
अरुण गोविल यूपी की मेरठ सीट से बीजेपी उम्मीदवार से थे उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराया है.
अरुण गोविल को 546469 वोट हासिल हुए. उन्होंने 10585 वोटों से सुनीता वर्मा को हराया