Lok Sabha Election: हेमा से कंगना तक जानिए किस एक्टर को मिले कितने वोट

By Editorji News Desk
Published on | Jun 05, 2024

फिल्म स्टार्स को मिली जीत

इस बार लोक सभा चुनाव में बॉलीवुड , साउथ और भोजपुरी सिनेमा से कुल 15 सेलेब्स किस्मत आजमाने उतरे थे. इनमें से 11 सेलिब्रिटी ने जीत दर्ज की है.

Image Credit: Instagram

हेमा मालिनी

BJP के टिकट पर हेमा मालिनी ने यूपी की मथुरा सीट पर जबरदस्त जीत हासिल की है. उनको 5 लाख 10 हजार 64 वोट मिले है.

Image Credit: Instagram

हेमा मालिनी

हेमा मालिनी ने कांग्रेस के मुकेश धनगर को 293407 वोटों से हराया है. यह उनका तीसरा कार्यकाल है.

Image Credit: Instagram

कंगना रनौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़कर अपनी राजनीतिक शुरुआत की. कंगना ने कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह को 74755 वोटों से हराया.

Image Credit: Instagram

रवि किशन

रवि किशन यूपी की गोरखपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार थे उन्हें 585834 वोट मिले. रवि ने SP की काजल निषाद को 13526 वोटों से हराया.

Image Credit: Instagram

मनोज तिवारी

मनोज तिवारी नार्थ ईस्ट दिल्ली से तीसरी बार बीजेपी के टिकट पर चुनावी मैदान में थे उन्हें 824451 वोट मिले.

Image Credit: Instagram

शत्रुघ्न सिन्हा

TMC उम्मीदवार शत्रुघ्न सिन्हा को भी लोकसभा चुनाव में जीत हासिल हुई है.आसनसोल सीट से उन्होंने BJP के सुरेंद्रजीत सिंह को 59564 वोटों से हराया

Image Credit: Instagram

अरुण गोविल

अरुण गोविल यूपी की मेरठ सीट से बीजेपी उम्मीदवार से थे उन्होंने समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुनीता वर्मा को हराया है.

Image Credit: Instagram

अरुण गोविल

अरुण गोविल को 546469 वोट हासिल हुए. उन्होंने 10585 वोटों से सुनीता वर्मा को हराया

Image Credit: Instagram