रणदीप हुड्डा लंबे समय से लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं. कई बार इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर साथ की तस्वीरें शेयर की हैं.
मॉडल और एक्ट्रेस लिन ने 'मैरी कॉम', 'रंगून हैट्रिक' और 'मटरू की बिजली का मन डोला' जैसी कई फिल्मों में काम किया.
लिन, एक्ट्रेस बनने से पहले मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट में रनर-अप भी रह चुकी हैं. फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था.
लिन मणिपुर की रहने वाली हैं, जहां वह कई कार्यक्रमों के जरिए अपने कल्चर और राज्य को रिप्रेजेंट करती दिखाई दी हैं.
रणदीप की होने वाली वाइफ लिन एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी माहिर है. वह ज्वेलरी का बिजनेस चलाती हैं.
लिन कई सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाते नजर आई हैं. मणिपुर में वह लोगों की मदद करने और जागरुकता बढ़ाने के लिए काम किया हैं.
लिन ने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' में कैमियो रोल निभाया था. इसके अलावा वह करीना कपूर की सीरीज 'जाने जान' में भी नजर आई थीं.
खबरों के मुताबिक, रणदीप और लिन इस साल के आखिरी महीने में सीक्रेट वेडिंग करने वाले हैं. कपल ने वेन्यू और डेट को सीक्रेट ही रखा है.