जानिए कौन हैं लिन? जो बनेंगी रणदीप हुड्डा की वाइफ

By Editorji News Desk
Published on | Nov 06, 2023

लंबे समय से रिलेशनशिप में

रणदीप हुड्डा लंबे समय से लिन लैशराम को डेट कर रहे हैं. कई बार इस कपल ने अपने इंस्टाग्राम पर साथ की तस्वीरें शेयर की हैं.

Image Credit: Instagram

कई फिल्मों में किया काम

मॉडल और एक्ट्रेस लिन ने 'मैरी कॉम', 'रंगून हैट्रिक' और 'मटरू की बिजली का मन डोला' जैसी कई फिल्मों में काम किया.

Image Credit: Instagram

ब्यूटी पेजेंट में रहीं रनर अप

लिन, एक्ट्रेस बनने से पहले मिस नॉर्थ ईस्ट ब्यूटी पेजेंट में रनर-अप भी रह चुकी हैं. फिर उन्होंने मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था.

Image Credit: Instagram

मणिपुर से रखती हैं ताल्लुक

लिन मणिपुर की रहने वाली हैं, जहां वह कई कार्यक्रमों के जरिए अपने कल्चर और राज्य को रिप्रेजेंट करती दिखाई दी हैं.

Image Credit: Instagram

एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी माहिर

रणदीप की होने वाली वाइफ लिन एक्टिंग के अलावा बिजनेस में भी माहिर है. वह ज्वेलरी का बिजनेस चलाती हैं.

Image Credit: Instagram

एक एक्टिविस्ट भी

लिन कई सामाजिक मुद्दों पर आवाज उठाते नजर आई हैं. मणिपुर में वह लोगों की मदद करने और जागरुकता बढ़ाने के लिए काम किया हैं.

Image Credit: Instagram

शाहरुख संग किया काम

लिन ने शाहरुख खान की फिल्म 'ओम शांति ओम' में कैमियो रोल निभाया था. इसके अलावा वह करीना कपूर की सीरीज 'जाने जान' में भी नजर आई थीं.

Image Credit: IMDb

कब होगी शादी?

खबरों के मुताबिक, रणदीप और लिन इस साल के आखिरी महीने में सीक्रेट वेडिंग करने वाले हैं. कपल ने वेन्यू और डेट को सीक्रेट ही रखा है.

Image Credit: InstagramRead More