जानिए कौन है अक्षरा की बेटी अभीरा?

By Editorji News Desk
Published on | Nov 05, 2023

अभीरा की पहली झलक

शो में अक्षरा (प्रणाली राठौड़) और अभिनव (जय सोनी) की बेटी की भूमिका अभीरा को समृद्धि शुक्ला निभाएंगी. मेकर्स ने नई कास्ट की पहली झलक भी दिखा दी है.

​चौथी पीढ़ी दिखाएगा सीरियल

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' अब चौथी पीढ़ी में पहुंच गया है. ऐसे में हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौड़ शो को अलविदा कह दिया है.

समृद्धि शुक्ला

2 साल की समृद्धि शुक्ला टीवी एक्ट्रेस के अलावा एक वॉइस ओवर आर्टिस्ट भी हैं. उन्होंने डबिंग कर अपने करियर की शुरुआत की.

एक्ट्रेस की फिल्में

टीवी सीरीयल से पहले एक्ट्रेस ने साउथ में डेब्यू ताज महल 2 से किया. इससे पहले वे 'सावी की सवारी' टीवी सीरियल में नजर आ चुकी हैं.

समृद्धि के प्रोजेक्ट

बतौर वॉयस आर्टिस्ट समृद्धि शुक्ला ने 'द किसिंग बूथ 2', 'गुंजन सक्सेना', 'माइटी लिटिल भीम' और पावर प्रोजेक्ट में वह अपनी आवाज दे चुकी हैं.

Read More