Hrithik Roshan: एक्टर की शानदार फिजिक जो बना देगी दीवाना

By Editorji News Desk
Published on | Jan 10, 2024

शानदार फिजिक के मालिक हैं ऋतिक रोशन

अपने शानदार फिटनेस से ऋतिक रोशन ने अपने फिजिक को मेंटेन कर रखा है. वो अक्सर अपनी शर्टलेस तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं.

Image Credit: Instagram

Your browser does not support HTML5 video.

हार्ड वर्कआउट और हेल्दी डाइट का रखते हैं ख्याल

ऋतिक अपने इस बॉडी को मेंटेन रखते हैं. वो अक्सर जिम में पसीना बहाते नजर आते हैं. 50 साल की उम्र में भी ऋतिक काफी यंग लगते हैं.

Video Credit: Instagram

शानदार फिजिक के लिए सलमान खान से हैं इंस्पायर

ऋतिक रोशन को फिटनेस की सलाह भाईजान सलमान खान से मिलती है. पहली बार उन्होंने ही ऋतिक को जिम में वर्कआउट के लिए इंस्पायर किया था.

Image Credit: Instagram

ऋतिक की बॉडी फीमेल फैंस को बनाती है दीवाना

ऋतिक की शानदार फिजिक पर लड़कियां भी फिदा रहती हैं. उनकी फिमेल फैंस अक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं.

Image Credit: Instagram

ऋतिक रोशन जिम में बहाते हैं पसिना

ऋतिक रोशन काफी हार्डवर्कर हैं. वो अक्सर जिम में खूब मेहनत करते हैं.

Image Credit: Instagram