'काइट्स' एक रोमांटिक एक्शन फिल्म थी. जिसमें ऋतिक रोशन के साथ बारबरा मोरी, कंगना रनौत और कबीर बेदी लीड रोल में हैं.
फिल्म में ऋतिक ने एक लक्ष्यहीन व्यक्ति करण का किरदार निभाया है. जिसके भारतीय सेना में शामिल होने के बाद संघर्ष की कहानी शुरू होती है.
'गुजारिश' में रितिक रोशन, ऐश्वर्या राय बच्चन और आदित्य रॉय कपूर लीड रोल में हैं. इसमें ऋतिक की एक्टिंग काफी इमोशनल कर देने वाली है.
'काबिल' में ऋतिक एक अंधे आदमी के किरदार में नजर आते हैं. फिल्म में उनके साथ यामी गौतम, रोनित रॉय और रोहित रॉय भी हैं.
'जोधा अकबर' एक बॉलीवुड ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें ऋतिक ने अकबर और ऐश्वर्या राय बच्चन ने जोधा का किरदार निभाया है.