Vivek Oberoi Birthday : जानिए एक्टर के दमदार किरदार

By Editorji News Desk
Published on | Sep 04, 2023

केसु या केशव

2006 में रिलीज हुई 'ओमकारा' का निर्देशन विशाल भारद्वाज ने किया था. इस फिल्म में विवेक ने केशव उर्फ केसु फिरंगी का रोल निभाया था.

Image Credit: IMDb

काल

2013 में विवेक ओबेरॉय ने 'कृष 3' में एक नेगेटिव भूमिका निभाई. उनका किरदार काल उनके द्वारा पहले किए गए सारे किरदारों से बिल्कुल अलग था.

Image Credit: IMDb

माया डोलास

अपूर्व लाखिया की 'शूटआउट एट लोखंडवाला' में नजर आए। उन्होंने फिल्म में गैंगस्टर माया डोलास की भूमिका निभाई.

Image Credit: IMDb

मीत

निर्देशक इंद्र कुमार की साल 2004 में आयी फिल्म 'मस्ती' फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म है. विवेक ओबेरॉय, आफताब शिवदासानी और रितेश देशमुख लीड एक्टर थे.

Image Credit: IMDb

आदित्य

विवेक ने 'साथिया' जैसी रोमांटिक-ड्रामा में अभिनय करके अपनी वर्सेटिलिटी साबित की. रानी मुखर्जी के साथ उनकी जोड़ी को दर्शकों का खूब प्यार मिला.

Image Credit: IMDb

चंदू

साल 2002 में रिलीज हुई राम गोपाल वर्मा की फिल्म 'कंपनी' बॉलीवुड में विवेक ओबेरॉय की पहली फिल्म थी.

Image Credit: IMDbRead More