सिद्धार्थ शुक्ला की आज है दूसरी डेथ एनिवर्सरी

By Editorji News Desk
Published on | Sep 02, 2023

हार्ट अटैक थी सिद्धार्थ की मौत की वजह

महज 40 साल की उम्र में साल 2021 में फामस एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया से अलविदा कह दिया था. उन्होंने अपने पीछे अपनी मां को अकेले छोड़ा था.

Image Credit: realsidharthshukla

मौत से एक साल पहले जीता था 'बिग बॉस'

सिद्धार्थ शुक्ला मौत से मात्र साल भर पहले ही 15 फरवरी 2020 'बिग बॉस 13' शो जीते थे. वो अपने इस ग्रैंड सक्सेस को एंजॉय कर रहे थे.

Image Credit: realsidharthshukla

मौत के वक्त मां थी साथ

2 सितंबर 2021 की आधी रात को सिद्धार्थ की मौत हो गई. सिद्धार्थ शुक्ला मां के साथ अपने अपार्टमेंट में रह रहे थे.

Image Credit: realsidharthshukla

15 घंटों तक सीने में तेज दर्द से गुजरे थे सिद्धार्थ

मौत की रात उनके सीने में तेज दर्द उठा. वे उठे और पानी मंगाया, फिर पानी पिया तो वे बेहोश हो गए. कूपर अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया था.

Image Credit: realsidharthshukla

फैंस आज भी करते हैं सिद्धार्थ को याद

सिद्धार्थ की दूसरी डेथ एनिवर्सरी पर फैंस सोशल मीडिया पर उन्हें याद करते नजर आ रहे है. उन्हें लेकर फैंस कई इमोशनल नोट भी लिख रहे हैं.

Image Credit: realsidharthshuklaबंदुक ताने दिखें Sal