Happy Birthday Sanjay Leela Bhansali: मनीषा की फिल्म से बदली थी किस्मत

By Editorji News Desk
Published on | Feb 24, 2024

बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक

डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हो गए है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्म हिट दी है.

Image Credit: Instagram

गरीबी में बीता बचपन

प्रोड्यूसर नवीन भंसाली के बेटे संजय लीला भंसाली का बचपन बेरंग मकान और गरीबी में बीता. वह पेरेंट्स के साथ एक चॉल में रहते थे.

Image Credit: Instagram

बंद घर में लगता था डर

संजय लीला भंसाली एक इंटरव्यू में बताया था कि छोटे से घर में उनका दम घुटता था, क्योंकि उन्हें क्लॉस्टेरोफोबिया (बंद जगह में डर लगना) था.

Image Credit: Instagram

एडिटर के रूप में शुरु किया करियर

भंसाली ने अपना करियर बतौर एडिटर शुरू किया था.उनका पहला प्रोजेक्ट था फेम सीरियल 'भारत की खोज'.

Image Credit: Instagram

विधु विनोद के साथ सीखा काम

जाने-माने निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के असिस्टेंट बनें. उन्होंने परिंदा फिल्म को असिस्ट किया, फिर 1942- अ लव स्टोरी की कहानी लिखी.

Image Credit: IMDb

पहली बार डायरेक्ट की फिल्म

साल 1996 में संजय लीला भंसाली ने बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया.फिल्म थी 'खामोशी- द म्यूजिकल.' फिल्म में सलमान , मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर थे

Image Credit: IMDb

कमर्शियल सुपरहिट फिल्म

भंसाली के करियर में मील का पत्थर रही सलमान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन की मूवी हम दिल दे चुके सनम. यह फिल्म कमर्शियली सुपरहिट थी.

Image Credit: IMDb

हिट फिल्मों की लगाई बहार

इन फिल्मों के बाद देवदास , ब्लैक , राउडी राठौड़, राम लीला, मैरी कॉम, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्में दी.

Image Credit: IMDb

अगला प्रोजेक्ट

संजय ने अब वेब सीरीज की ओर रुख किया है और अब उनकी वेब सीरीज 'हीरामंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. जिसमें वेश्या की कहानी दिखाई जाएगी

Image Credit: IMDb