डायरेक्टर संजय लीला भंसाली अब बेहतरीन डायरेक्टर्स में से एक हो गए है. उन्होंने अपने करियर में कई बेहतरीन फिल्म हिट दी है.
प्रोड्यूसर नवीन भंसाली के बेटे संजय लीला भंसाली का बचपन बेरंग मकान और गरीबी में बीता. वह पेरेंट्स के साथ एक चॉल में रहते थे.
संजय लीला भंसाली एक इंटरव्यू में बताया था कि छोटे से घर में उनका दम घुटता था, क्योंकि उन्हें क्लॉस्टेरोफोबिया (बंद जगह में डर लगना) था.
भंसाली ने अपना करियर बतौर एडिटर शुरू किया था.उनका पहला प्रोजेक्ट था फेम सीरियल 'भारत की खोज'.
जाने-माने निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा के असिस्टेंट बनें. उन्होंने परिंदा फिल्म को असिस्ट किया, फिर 1942- अ लव स्टोरी की कहानी लिखी.
साल 1996 में संजय लीला भंसाली ने बतौर डायरेक्टर अपना करियर शुरू किया.फिल्म थी 'खामोशी- द म्यूजिकल.' फिल्म में सलमान , मनीषा कोइराला, नाना पाटेकर थे
भंसाली के करियर में मील का पत्थर रही सलमान, ऐश्वर्या राय और अजय देवगन की मूवी हम दिल दे चुके सनम. यह फिल्म कमर्शियली सुपरहिट थी.
इन फिल्मों के बाद देवदास , ब्लैक , राउडी राठौड़, राम लीला, मैरी कॉम, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी सुपरहिट फिल्में दी.
संजय ने अब वेब सीरीज की ओर रुख किया है और अब उनकी वेब सीरीज 'हीरामंडी' ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. जिसमें वेश्या की कहानी दिखाई जाएगी