काजोल, दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा और दिवंगत फिल्ममेकर सोमु मुखर्जी की बेटी हैं. 2008 में काजोल ने अपने पिता को खो दिया था.
काजोल की छोटी बहन तनिषा भी एक एक्ट्रेस है. ये दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.
काजोल अपनी सास वीना देवगन के भी काफी करीब है. दोनों एक-दूसरे से साथ अच्छा वक्त बिताती हैं.
रानी मुखर्जी काजोल की कजिन है. इन दोनों बहनों ने कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम में काम किया है.
काजोल 1995 में अजय देवगन के प्यार में पड़ गई थी. कई सालों तक एक दूसरे को सीक्रेट डेट करने के बाद कपल 1999 में शादी के बंधन में बंध गया था.
अजय और काजोल के दो बच्चे हैं- न्यासा और युग. 20 साल की न्यासा अक्सर लाइमलाइट में रहती है. युग 12 साल का है.