Happy Birthday Kajol: काजोल फैमिली के साथ बिताती है खास पल

By Editorji News Desk
Published on | Aug 05, 2023

काजोल के माता-पिता

काजोल, दिग्गज एक्ट्रेस तनुजा और दिवंगत फिल्ममेकर सोमु मुखर्जी की बेटी हैं. 2008 में काजोल ने अपने पिता को खो दिया था.

Image Credit: Instagram

तनिषा

काजोल की छोटी बहन तनिषा भी एक एक्ट्रेस है. ये दोनों बहनें एक-दूसरे के साथ अच्छा बॉन्ड शेयर करती हैं.

Image Credit: Instagram

वीना देवगन

काजोल अपनी सास वीना देवगन के भी काफी करीब है. दोनों एक-दूसरे से साथ अच्छा वक्त बिताती हैं.

Image Credit: Instagram

रानी मुखर्जी

रानी मुखर्जी काजोल की कजिन है. इन दोनों बहनों ने कुछ कुछ होता है और कभी खुशी कभी गम में काम किया है.

Image Credit: Instagram

काजोल और अजय

काजोल 1995 में अजय देवगन के प्यार में पड़ गई थी. कई सालों तक एक दूसरे को सीक्रेट डेट करने के बाद कपल 1999 में शादी के बंधन में बंध गया था.

Image Credit: Instagram

न्यासा और युग

अजय और काजोल के दो बच्चे हैं- न्यासा और युग. 20 साल की न्यासा अक्सर लाइमलाइट में रहती है. युग 12 साल का है.

Image Credit: InstagramRead more