3 अगस्त को अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं मनीष. दिल्ली बॉय के बारे में आपको बताते हैं कुछ दिलचस्प बातें
दिल्ली से मुंबई आए मनीष TV सीरियल में काम करना चाहते थे, लेकिन शुरू में उन्हें मौका नहीं मिला. फिर वो आरजे बन गए. बाद में टीवी की ओर अपना रूख किया.
मनीष मॉडलिंग, एक्टिंग, सिंगिंग में नाम कमा चुके हैं. लेकिन उन्हें डांस इंडिया डांस शो की होस्टिंग ने जबरदस्त सक्सेस दिलाई. बाद में उन्हें खूब ऑफर मिले
मनीष पॉल ने अपनी स्कूल फ्रेंड संयुक्ता से साल 2007 में शादी की थी. संयुक्ता पेशे से एक टीचर हैं. दोनों की एक बेटी और बेटा है.
मनीष ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उनकी पत्नी ने उनका काफी सहयोग किया. जब उनके पास काम नहीं था, तब उनकी पत्नी घर चलाने के लिए नौकरी करती थीं
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मनीष पॉल टीवी के हर सीजन को होस्ट करने के लिए 1.5 करोड़ रु.चार्ज करते हैं. वो सलमान से लेकर SRK तक के साथ काम कर चुके हैं
मनीष को जब सलमान ने दबंग वर्ल्ड टूर के लिए कॉल किया तो उनका वजन ज्यादा था. सलमान के समझाने पर उन्होंने वेट कम किया और 3 हफ्ते में 14 किलो वजन कम किया
रिपोर्ट के मुताबिक मनीष की नेटवर्थ लगभग 7.5 से 8 करोड़ रुपये है. एंकरिंग के साथ मनीष फिल्मों और सीरीज में अपना हाथ आजमा रहे हैं