Maniesh Paul के बारे में जानिए कुछ दिलचस्प बातें

By Editorji News Desk
Published on | Aug 03, 2023

हैप्पी बर्थडे मनीष पॉल

3 अगस्त को अपना 42वां बर्थडे मना रहे हैं मनीष. दिल्ली बॉय के बारे में आपको बताते हैं कुछ दिलचस्प बातें

Image Credit: manieshpaul

बतौर RJ की करियर की शुरुआत

दिल्ली से मुंबई आए मनीष TV सीरियल में काम करना चाहते थे, लेकिन शुरू में उन्हें मौका नहीं मिला. फिर वो आरजे बन गए. बाद में टीवी की ओर अपना रूख किया.

Image Credit: manieshpaul

होस्टिंग ने दिलाई पहचान

मनीष मॉडलिंग, एक्टिंग, सिंगिंग में नाम कमा चुके हैं. लेकिन उन्हें डांस इंडिया डांस शो की होस्टिंग ने जबरदस्त सक्सेस दिलाई. बाद में उन्हें खूब ऑफर मिले

Image Credit: manieshpaul

बचपन की दोस्त से की शादी

मनीष पॉल ने अपनी स्कूल फ्रेंड संयुक्ता से साल 2007 में शादी की थी. संयुक्ता पेशे से एक टीचर हैं. दोनों की एक बेटी और बेटा है.

Image Credit: manieshpaul

मुश्किल के दिनों में पत्नी ने दिया साथ

मनीष ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उनकी पत्नी ने उनका काफी सहयोग किया. जब उनके पास काम नहीं था, तब उनकी पत्नी घर चलाने के लिए नौकरी करती थीं

Image Credit: manieshpaul

एंकरिंग से होती है अच्छी कमाई

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो मनीष पॉल टीवी के हर सीजन को होस्ट करने के लिए 1.5 करोड़ रु.चार्ज करते हैं. वो सलमान से लेकर SRK तक के साथ काम कर चुके हैं

Image Credit: manieshpaul

सलमान खान से मिला मॉटिवेशन

मनीष को जब सलमान ने दबंग वर्ल्ड टूर के लिए कॉल किया तो उनका वजन ज्यादा था. सलमान के समझाने पर उन्होंने वेट कम किया और 3 हफ्ते में 14 किलो वजन कम किया

Image Credit: manieshpaul

मनीष की नेटवर्थ

रिपोर्ट के मुताबिक मनीष की नेटवर्थ लगभग 7.5 से 8 करोड़ रुपये है. एंकरिंग के साथ मनीष फिल्मों और सीरीज में अपना हाथ आजमा रहे हैं

Image Credit: manieshpaul