जैकी आज यानी 1 फरवरी को अपना 67वां बर्थडे मना रहे हैं. बॉलीवु़ड स्टार बनना उनके लिए आसान नहीं रहा.जैकी चॉल से बॉलीवुड तक मेहनत संघर्ष से पहुंचे.
जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है. स्टारडम हासिल करने से पहले जैकी को काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा था.
जैकी श्रॉफ एक्टर बनने से पहले साउथ मुंबई में ग्रांट रोड के पास एक तीन बत्ती चॉल में रहते थे. फिलहाल उनके पास 8 BHK अपार्टमेंट और कुछ फार्महाउस भी है.
जैकी ने बताया था-वो बस स्टैंडों पर इकट्ठा होने वाले लोगों के लिए पोस्टर चिपकाते थे. उन्होंने मूंगफली और चने भी बेचे थे, कमाए हुए पैसों से जलेबी खरीदा.
सेलिब्रिटी नेट वर्थ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी की कुल नेटवर्थ 212.76 करोड़ रुपये है. उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और BMW M5 भी है.
जैकी ने देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने शक्ति कपूर के दोस्त का रोल किया था.