Happy Birthday Jackie Shroff: चॉल से बॉलीवुड तक का सफर, बेचा मूंगफली

By Editorji News Desk
Published on | Feb 01, 2024

जैकी श्रॉफ मना रहे हैं 67वां बर्थडे

जैकी आज यानी 1 फरवरी को अपना 67वां बर्थडे मना रहे हैं. बॉलीवु़ड स्टार बनना उनके लिए आसान नहीं रहा.जैकी चॉल से बॉलीवुड तक मेहनत संघर्ष से पहुंचे.

Image Credit: Instagram

क्या है जैकी का पूरा नाम?

जैकी श्रॉफ का पूरा नाम जयकिशन काकूभाई श्रॉफ है. स्टारडम हासिल करने से पहले जैकी को काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा था.

Image Credit: Instagram

तीन बत्ती चॉल में रहते थे जैकी श्रॉफ

जैकी श्रॉफ एक्टर बनने से पहले साउथ मुंबई में ग्रांट रोड के पास एक तीन बत्ती चॉल में रहते थे. फिलहाल उनके पास 8 BHK अपार्टमेंट और कुछ फार्महाउस भी है.

Image Credit: Instagram

बस स्टैंडों पर मूंगफली और चने बेचे

जैकी ने बताया था-वो बस स्टैंडों पर इकट्ठा होने वाले लोगों के लिए पोस्टर चिपकाते थे. उन्होंने मूंगफली और चने भी बेचे थे, कमाए हुए पैसों से जलेबी खरीदा.

Image Credit: Instagram

जैकी की कुल नेटवर्थ है 212.76 करोड़ रुपये

सेलिब्रिटी नेट वर्थ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, जैकी की कुल नेटवर्थ 212.76 करोड़ रुपये है. उनके पास बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी और BMW M5 भी है.

Image Credit: Instagram

'स्वामी दादा' से किया था बॉलीवुड डेब्यू

जैकी ने देव आनंद की फिल्म 'स्वामी दादा' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने शक्ति कपूर के दोस्त का रोल किया था.

Image Credit: Instagram