धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के रहते एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी कर ली थी, हालांकि एक्टर दोनों को तलाक दिए बिना ही उनसे दूर अकेले रहते हैं.
रोहित का दिल वाइफ माया के रहते एक्टर प्राची देसाई पर आ गया था. जिसके बाद डायरेक्टर माया से अलग रहने लगे थे, लेकिन फिर रोहित माया के पास वापस लौट आए.
दिलीप कुमार ने पहली वाइफ सायरा बानो के रहते आस्मां रहमान ने निकाह कर लिया था, 2 साल बाद आस्मां से तलाक लेकर अपनी पहली पत्नी सायरा के पास वापस लौट आए.
राज बब्बर ने पहली वाइफ नादिरा के रहते स्मिता पाटिल से शादी कर ली, लेकिन स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर वापस नादिरा के पास वापस लौटे.
अन्नू कपूर ने पहली शादी अनुपमा से की थी. इसके बाद उन्होंने अरुणिता मुखर्जी संग दूसरी शादी रचाई. लेकिन फिर बाद में वह अपनी पहली पत्नी के पास वापस आ गए.