सेलेब्स जिनके शादी के बाद भी हुए अफेयर्स, फिर पत्नी के पास लौटें

By Editorji News Desk
Published on | Feb 01, 2024

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर के रहते एक्ट्रेस हेमा मालिनी से शादी कर ली थी, हालांकि एक्टर दोनों को तलाक दिए बिना ही उनसे दूर अकेले रहते हैं.

Image Credit: X

रोहित शेट्टी

रोहित का दिल वाइफ माया के रहते एक्टर प्राची देसाई पर आ गया था. जिसके बाद डायरेक्टर माया से अलग रहने लगे थे, लेकिन फिर रोहित माया के पास वापस लौट आए.

Image Credit: X

दिलीप कुमार

दिलीप कुमार ने पहली वाइफ सायरा बानो के रहते आस्मां रहमान ने निकाह कर लिया था, 2 साल बाद आस्मां से तलाक लेकर अपनी पहली पत्नी सायरा के पास वापस लौट आए.

Image Credit: X

राज बब्बर

राज बब्बर ने पहली वाइफ नादिरा के रहते स्मिता पाटिल से शादी कर ली, लेकिन स्मिता की मौत के बाद राज बब्बर वापस नादिरा के पास वापस लौटे.

Image Credit: X

अन्नू कपूर

अन्नू कपूर ने पहली शादी अनुपमा से की थी. इसके बाद उन्होंने अरुणिता मुखर्जी संग दूसरी शादी रचाई. लेकिन फिर बाद में वह अपनी पहली पत्नी के पास वापस आ गए.

Image Credit: X