फिल्म 'गंगाजल' को हुए 20 साल पूरे

By Editorji News Desk
Published on | Aug 29, 2023

अक्षय को हुई फिल्म ऑफर

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फिल्म पहले अक्षय कुमार को ऑफर हुई थी. लेकिन अधिक वायलेंस की वजह से उन्होंने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था.

Image Credit: Instagram

1979 में 'गंगाजल'

प्रकाश झा से पहले 1979 में 'गंगाजल' को कुंदन कुमार ने बनने की कोशिश की थी, लेकिन वह असफल रहें और साल प्रकाश झा इस फिल्म को बनाने में कामयाब रहें।

Image Credit: IMDb

एक हफ्ते बंद रही स्क्रीनिंग

फिल्म में दिखाया गया साधु यादव का निगेटिव रोल बिहार के एक नेता के नाम से मिलता है. इसकी रिलीजिंग के समय बिहार के सिनेमाघरों में तोड़फोड़ हो गई थी.

Image Credit: IMDb

महाराष्ट्र में हुई थी शूटिंग

बहुत सारे दर्शकों को लगता है की गंगाजल की शूटिंग बिहार में हुई, लेकिन इस फिल्म की सारे दृश्य महाराष्ट्र के गांव में शूट किए गए थे.

Image Credit: IMDb

संजय हटाना चाहते थे आइटम सॉन्ग

दरअसल इस फिल्म में एक आइटम सॉन्ग है 'चौक चौराहे पर' जिसमें एक्टर की पत्नी मान्या दत्त नजर आई हैं. लेकिन शादी के बाद संजय से इस गाने को हटाने की मांग क

Image Credit: IMDbRead More