स्वरा भास्कर ने मैटरनिटी फोटोशूट में कई पोज दिए. जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं. इस फोटो में फहाद पेड़ की डाल पर बैठें है और स्वरा उनकी गोद में.
कपल जल्द ही अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाला हैं. एक्ट्रेस ने पति फहाद के साथ कुछ इस तरह दिया पोज.
स्वरा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक खूबसूरत तस्वीर ये है, जिसमें स्वरा, पति फहाद की गोद में लेटी नजर आ रही हैं.
छतरी के नीचे कपल्स की फोटो और पोस्टर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस पोज को अब स्वरा और सपा नेता फहाद अहमद ने भी ट्राई किया है.
ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस फोटो में नजर आ रहा है कि स्वरा को अपने पति फहाद पर प्यार आ रहा है.