स्वरा भास्कर ने फैंस को दिखाया बेबी बंप

By Editorji News Desk
Published on | Aug 28, 2023

पेड़ की डाल पर बैठें फहाद

स्वरा भास्कर ने मैटरनिटी फोटोशूट में कई पोज दिए. जिसे देखकर फैंस खुश हो गए हैं. इस फोटो में फहाद पेड़ की डाल पर बैठें है और स्वरा उनकी गोद में.

Image Credit: Instagram

बेबी बंप को देखते हुए दिया पोज

कपल जल्द ही अपने बच्चे का दुनिया में स्वागत करने वाला हैं. एक्ट्रेस ने पति फहाद के साथ कुछ इस तरह दिया पोज.

Image Credit: Instagram

घास पर लेट कर दिए पोज

स्वरा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों में एक खूबसूरत तस्वीर ये है, जिसमें स्वरा, पति फहाद की गोद में लेटी नजर आ रही हैं.

Image Credit: Instagram

कपल ने दिए फिल्मी पोज

छतरी के नीचे कपल्स की फोटो और पोस्टर कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं. इस पोज को अब स्वरा और सपा नेता फहाद अहमद ने भी ट्राई किया है.

Image Credit: Instagram

स्वरा को आया फहाद पर प्यार

ये ब्लैक एंड व्हाइट फोटो फैंस को काफी पसंद आ रही है. इस फोटो में नजर आ रहा है कि स्वरा को अपने पति फहाद पर प्यार आ रहा है.

Image Credit: Instagram