फरवरी 2024 में बजेगा मनोरंजन का डंका, रिलीज होंगी ये फिल्में

By Editorji News Desk
Published on | Jan 30, 2024

'तेरी बातों मेंऐसा उलझा जिया'

फरवरी में शाहिद कपूर और कृति सेनन की ये फिल्म दस्तक देगी. मूवी 9 फरवरी रिलीज होगी. मूवी में पहली बार कृति और शाहिद साथ में काम कर रहे हैं.

Image Credit: imdb

'लाल सलाम'

9 फरवरी को शाहिद कपूर और रजनीकांत की फिल्म के बीच बॉक्स ऑफिस पर क्लैश देखने को मिलेगा. रजनीकांत की मूवी'लाल सलाम' भी इसी दिन रिलीज होगी.

Image Credit: imdb

सेक्शन 108

नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर 'सेक्शन 108', एक क्राइम थ्रिलर है जिसकी कहानी वकील तहूर खान के इर्द-गिर्द घूमती है.मूवी 2 फरवरी को थियेटर्स में रिलीज होगी.

Image Credit: imdb

'कुछ खट्टा हो जाए'

अपनी आवाज से लाखों लोगों के दिलों पर राज करने वाले गुरुरंधावा इस फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू कर रहे हैं. ये मूवी 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी

Image Credit: imdb

आर्टिकल 370

यामी गौतम स्टारर 'आर्टिकल 370'को आदित्य सुहास जांभले ने डायरेक्ट किया गया. यह फिल्म 23 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

Image Credit: imdb

मिर्ग

ये दिवंगत एक्टर-निर्देशक सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है. ये मूवी भी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

Image Credit: imdb

आखिरी पलायन कब तक

आखिरी पलायन कब तक एक बेहतरीन मर्डर मिस्ट्री है जो राजनीति और धर्म के आपसी संबंध को उजागर करती है. ये सिनेमाघरों में 16 फरवरी को रिलीज होगी.

Image Credit: imdb