बिग बॉस 17 में जहां हर कोई उम्मीद कर रहा था कि अंकिता जीतेगी, वहीं उनका सफर टॉप 4 में जगह बनाने तक का कहा. टॉप 3 में भी नही आ पाई.
ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी द्वारा जीतने के बाद अंकिता को सेट से बाहर आकर विक्की के साथ कार में बैठते देखा गया, जहां चेहरे पर काफी मायूसी दिखाई दी.
अंकिता बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोस्तों के साथ चिल करती नजर आईं. अंकिता के दोस्त ने फोटो शेयर की है.
दोस्त ने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें विक्की भी दोनों के साथ पोज देते दिखाई दिए हैं.
फोटो के साथ अंकिता की दोस्त ने इशारा दिय़ा कि अंकिता-विक्की अपने खेल से संतुष्ट है. मिष्ठी ने लिखा, हार-जीत नहीं खेल मायने रखता है.
अंकिता ने मिष्ठी त्यागी के साथ पाउट मसेक कई पोज दिए है, मिष्ठी ने ये फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं.