Bigg Boss 17 के घर से बाहर आने के बाद Ankita-Vicky ने की पार्टी

By Editorji News Desk
Published on | Jan 30, 2024

विनर बनने से चूकीं

बिग बॉस 17 में जहां हर कोई उम्मीद कर रहा था कि अंकिता जीतेगी, वहीं उनका सफर टॉप 4 में जगह बनाने तक का कहा. टॉप 3 में भी नही आ पाई.

Image Credit: Instagram

घर से बाहर दिखीं मायूस

ट्रॉफी मुनव्वर फारूकी द्वारा जीतने के बाद अंकिता को सेट से बाहर आकर विक्की के साथ कार में बैठते देखा गया, जहां चेहरे पर काफी मायूसी दिखाई दी.

Image Credit: Instagram

पार्टी की फोटो

अंकिता बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद दोस्तों के साथ चिल करती नजर आईं. अंकिता के दोस्त ने फोटो शेयर की है.

Image Credit: Instagram

अंकिता के साथ विक्की भी

दोस्त ने फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें विक्की भी दोनों के साथ पोज देते दिखाई दिए हैं.

Image Credit: Instagram

खेल से संतुष्ट अंकिता

फोटो के साथ अंकिता की दोस्त ने इशारा दिय़ा कि अंकिता-विक्की अपने खेल से संतुष्ट है. मिष्ठी ने लिखा, हार-जीत नहीं खेल मायने रखता है.

Image Credit: Instagram

दिए कई पोज

अंकिता ने मिष्ठी त्यागी के साथ पाउट मसेक कई पोज दिए है, मिष्ठी ने ये फोटो अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं.

Image Credit: Instagram