इस साल आ चुकी इन जबरदस्त वेब सीरीज को देखना न भूलें

By Editorji News Desk
Published on | Jul 31, 2023

फर्जी

शाहिद कपूर, विजय सेतुपति की प्राइम वीडियो वेब सीरीज 'फर्जी' को खूब पसंद किया गया. इस सीरीज में एक ऐसा साधारण लड़का जो शुरू करता है नकली पैसे का कारोबार

Image Credit: IMDb

दहाड़

प्राइम वीडियो 'दहाड़' 2023 की सबसे चौंकाने वाली वेब सीरीज में से एक है. इसमें शादी और हवस के नाम पर कितनी महिलाओं की बर्बता से हत्या की कहानी है.

Image Credit: IMDb

द नाइट मैनेजर

अवैध हथ‍ियारों की डीलिंग पर आधारित डिज्नी हॉट-स्टार की 'द नाइट मैनेजर' इस साल की सफल सीरीज में से एक है. इसमें शोभिता, अनिल कपूर और आदित्य रॉय कपूर है

Image Credit: IMDb

असुर सीज़न 2

3 साल के इंतज़ार के बाद 'असुर सीज़न 2' को 01 जून को Jio सिनेमा पर रिलीज़ किया गया था. कलयुग में बढ़ते पाप की कहानी बेहद दिलचस्प है.

Image Credit: IMDb

मिसेज अंडरकवर

अनुश्री मेहता द्वारा निर्देशित ये फिल्म जी5 पर रिलीज हुई है. राधिका आप्ट की फिल्म की कहानी उस गृहणी की जो 'सिर्फ एक होममेकर' नहीं, अंडरकवर एजेंट है.

Image Credit: IMDbHappy Birthday Sonu