आसान नहीं था सोनू सूद का सफर, जानिए कुछ खास बातें

By Editorji News Desk
Published on | Jul 31, 2023

50 साल के हुए सोनू

एक्टर सोनू की फिटनेस इतनी कमाल की है कि वह 50 साल की उम्र में भी इतने फिट लगते हैं और एक्टिंग और एडवेंचर में एक्टिव रहते हैं.

Image Credit: Instagram

सोनू 5500 रुपये लेकर आए थे मुंबई

सोनू देशभर में लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह अपनी जेब में केवल 5500 रुपये लेकर मुंबई आए थे.

Image Credit: Instagram

पिता की थी कपड़ों की दुकान

1973 में पंजाब के मोगा जिले में जन्में सोनू के पिता कपड़ों की दुकान करते थे, तब एक्टर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एक्टर बनने की ठानी.

Image Credit: Instagram

शादी के बाद मिला पहला ब्रेक

सोनू ने साल 1996 में शादी कर ली थी, जिसके 3 साल बाद तेलुगु फिल्म में काम मिला इसके 3 साल बाद बॉलीवुड फिल्म 'शहीद-ए-आजम' मिली.

Image Credit: Instagram

इस फिल्म में मिला बड़ा ब्रेक

सोनू को 2004 में आई फिल्म युवा से उनको बड़ा ब्रेक मिला. फिर 2010 की फिल्म दबंग के सोनू का करियर बुलंदियो पर पहुंच गया.

Image Credit: Instagramरणबीर कपूर की 'लुंगी