एक्टर सोनू की फिटनेस इतनी कमाल की है कि वह 50 साल की उम्र में भी इतने फिट लगते हैं और एक्टिंग और एडवेंचर में एक्टिव रहते हैं.
सोनू देशभर में लोगों की मदद के लिए तैयार रहते हैं, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब वह अपनी जेब में केवल 5500 रुपये लेकर मुंबई आए थे.
1973 में पंजाब के मोगा जिले में जन्में सोनू के पिता कपड़ों की दुकान करते थे, तब एक्टर ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद एक्टर बनने की ठानी.
सोनू ने साल 1996 में शादी कर ली थी, जिसके 3 साल बाद तेलुगु फिल्म में काम मिला इसके 3 साल बाद बॉलीवुड फिल्म 'शहीद-ए-आजम' मिली.
सोनू को 2004 में आई फिल्म युवा से उनको बड़ा ब्रेक मिला. फिर 2010 की फिल्म दबंग के सोनू का करियर बुलंदियो पर पहुंच गया.