शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए मुक्ति ने लिखा, 'आप में, मुझे अपना दिव्य संबंध मिलता है; तुम्हारे साथ, मेरा मिलन नियति है.
तस्वीरों में देखा जा सकता है की मुक्ति ने पेस्टल कलर में लहंगा पहना हुआ है. वहीं कुणाल ऑफ व्हाइट शेरवानी में नजर आ रहें हैं.
मुक्ति की इस पोस्ट के बाद मौनी रॉय, तृप्ति डिमरी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें शादी के लिए बधाई दी है.
वहीं अन्य तस्वीरों में कपल अपनी फैमिली के साथ बेहद खुश नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी ने फैंस का दिल जीत लिया है.
कुणाल ठाकुर को शाहिद कपूर स्टारर फिल्म 'कबीर सिंह' और 'हू इज योर गाइनेक?' में अपनी भूमिकाओं के लिए जाने जाते हैं.
दूसरी ओर, मुक्ति मोहन एक भारतीय डांसर और एक्ट्रेस हैं. जो 'जरा नचके दिखा 2', 'कॉमेडी सर्कस का जादू' जैसे शो में नजर आ चुकी हैं.